Bhojpuri Song: कल्‍लू के गाने 'लपक लपक' ने भोजवूड में मचाया धमाल, बार बार देखा जा रहा वीडियो 

 
 कल्‍लू के गाने 'लपक लपक' ने भोजवूड में मचाया धमाल, बार बार देखा जा रहा वीडियो 

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने आज कल दुनिया के कोने कोने में सुनाई दे रहें है। आज बच्चा बच्चा भोजपुरी आने गुनगुना रहा है। पहले के समय में केवल यूपी बिहार में ही भोजपुरी गाने बजते थे लेकिन अब तो हर तरफ कोने कोने में बस यही सुनाई देते है। 

अरविंद अकेला 'कल्‍लू' भोजपुरी सिनेमा और संगीत की दुनिया में युवाओं के दिलों की धड़कन बन चुके हैं। एक ओर जहां उनकी फिल्‍म 'मुझे मेरी बीवी से बचाओ' का टीवी और ओटीटी पर प्रीमियर होने वाला है, वहीं वह अपने नए गाने 'लपक लपक' से धूम मचा रहे हैं। 

इस नए भोजपुरी गाने Lapak Lapak को यूट्यूब पर 'टी-सीरीज हमार भोजपुरी' चैनल ने रिलीज किया है। गाने को अरविंद अकेला कल्‍लू ने अकेले गाया है। जबकि म्‍यूजिक वीडियो में उनके साथ खूबसूरत हर्ष‍िता नजर आ रही हैं। चमकीले कपड़ों से लेकर रेसिंग बाइक तक, कल्‍लू ने इस गाने में ढेर सारा स्‍वैग दिखाया है।

'लपक लपक' एक डांसर नंबर है, लिहाजा इसके संगीत को प्रियांशु सिंह ने एकदम झन्‍नाटेदार रखा है। गाने के बोल गीतकार आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं। इसके कल्‍लू अपनी जोड़ीदार हर्ष‍िता को प्‍यार में छेड़ रहे हैं।