Bhojpuri song: स्टेज पर पब्लिक के सामने काजल संग रोमांस करने लगे खेसारी लाल, आप भी देखें Video
Bhojpuri song: प्यार इश्क और मोहब्बत। दो दिलों के मिलन से लेकर इज़हार तक। सिनेमा ने हम भारतीयों को प्यार का पाठ पढ़ाया है। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी पर्दे पर आते ही धमाल मचा देती है। भोजपुरी इंडस्ट्री में हमने प्रेमी को अपनी प्रेमिका की तारीफ में कई उपमाएं देते हुए सुना और देखा है।
वैलेंटाइन डे के मौके पर प्यार की बात हो तो काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का ये रोमांटिक गाना किसी से कम नहीं है।
दोनों के गाने और डांस वीडियोज भोजपुरी के शौकीनों के बीच खूब देखे जाते हैं। यहां उनका एक ऐसा ही डांस परफार्मेंस है 'ए बलम जी,' (ae balam ji)। इस गाने पर उन्होने सतरंगी अवार्ड शो में डांस किया है। यहां देखें गाने का वीडियो..
खेसारी लाल यादव ने गाया है। इस गाने के बोल पवन पांडे ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक धनंजय मिश्रा ने तैयार किया है।

