Bhojpuri Song: गोल्डी संग माही श्रीवास्तव की जोड़ी ने मचाया धमाल, यूट्यूब पर हिट हुआ नया गाना
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा की शानदार जोड़ियों में से माही श्रीवास्तव और गोल्डी यादव की भी है। जिसे एकसाथ देखना दर्शक काफी पसंद करते है। एक भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक और नया धमाकेदार गाना जुड़ गया है – “लाग जाला मरचा पिया”।
इस गाने को अपनी आवाज़ से जीवंत किया है गोल्डी यादव ने, और स्क्रीन पर अपनी अदाओं से दर्शकों का दिल जीत रही हैं माही श्रीवास्तव।
यह गाना ना सिर्फ बोल में तीखा है बल्कि माही श्रीवास्तव के एक्सप्रेशन और गोल्डी यादव की एनर्जी ने इसे ट्रेंडिंग चार्ट्स तक पहुंचा दिया है।
यह लाइन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और मीम्स का हिस्सा बन चुकी है।
माही श्रीवास्तव का जलवा
माही श्रीवास्तव के नटखट एक्सप्रेशंस और देसी डांस मूव्स गाने में जान डाल देते हैं। उनके चेहरे के हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज गाने की कहानी को बखूबी बयां करते हैं। गांव की पृष्ठभूमि पर फिल्माए गए इस वीडियो में माही का देसी लुक भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

