Bhojpuri Song: नम्रता मल्ला संग समर सिंह की जोड़ी ने मचाई  धूम, यूट्यूब पर मिले 20 करोड़ व्यूज

 
Bhojpuri Song: नम्रता मल्ला संग समर सिंह की जोड़ी ने मचाई धूम, यूट्यूब पर मिले 20 करोड़ व्यूज

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने आज के समय में दुनिया के हर कोने में सुने जा रहें है, अब वो समय खत्म हो गया है जब भोजपुरी गाने केवल यूपी और बिहार में ही सुनने को मिलते थे, आज हर जगह इन गाने के दीवाने बैठे है। बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाद अब भोजपुरी गाने भी लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं। 

हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप डांसर नम्रता मल्ला (Namrata Malla) का नया गाना 'बलमुआ के बलम' खूब सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने ने यूट्यूब पर लोगों के बीच काफी धमाल मचाया हुआ है। 

इस गाने को यूट्यूब पर रिलीज हुए लगभग 8 महीने हो गए है और इस गाने को यूट्यूब पर 20 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

 डांस मूव्स

नम्रता मल्ला के 'बलमुआ के बलम' गाने ने यह साबित कर दिया है कि भोजपुरी सॉन्ग्स यूट्यूब पर खूब गर्दा उड़ा रहे हैं। इस गाने में नम्रता मल्ला के साथ समर सिंह नजर आ रहे हैं। 

नम्रता मल्ला के किलर डांस मूव्स पर उनके फैन्स भी फिदा हो गए हैं। इस गाने को समर सिंह ने नेहा राज के साथ मिलकर गाया है। वीडियो यूट्यूब पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है।

नम्रता मल्ला और समर सिंह के 'बलमुआ के बलम' गाने को टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर पेश किया गया है। इस गाने का म्यूजिक एडीआर आनंद ने दिया है और बोल अलोक यादव ने लिखे हैं। 'बलमुआ के बलम' गाने का निर्देशन आशीष सत्यार्थी द्वारा किया गया है।