Bhojpuri Song: काजल राघवानी संग प्‍यार के रंग में निरहुआ ने मचाई धूम, आप भी देखें Video

 
Bhojpuri Song: काजल राघवानी संग प्‍यार के रंग में निरहुआ ने मचाई धूम, आप भी देखें Video

Bhojpuri Song: दिनेश लाल यादव और काजल राघवानी का नया गाना रिलीज हो गया है। पर्दे पर दोनों की इस रोमांटिक जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है।

भोजपुरी फिल्‍म 'पटना से पाकिस्‍तान' में आम्रपाली दुबे के होने के बावजूद निरहुआ यहां बेहद खूबसूरत काजल राघवानी से इश्‍क लड़ाते दिख रहे हैं। 'दबे पांव अईहा नजरिया बचाके' एक बहुत ही रोमांटिक गाना है, जिसे सुनकर आज आपका दिन बन जाएगा।

साल 2015 में रिलीज इस फिल्‍म में दिनेश लाल यादव के साथ काजल राघवानी और आम्रपाली दुबे की जोड़ी है। 

'दबे पांव अईहा नजरिया बचाके' गाने को कल्‍पना ने अपनी मखमली आवाज से सजाया है। गीत के बोल प्‍यारे लाल यादव ने लिखे हैं। जबकि इसका संगीत राजेश-रजनीश ने तैयार किया है। गाने का सीक्‍वेंस बड़ा ही प्‍यार है।