Bhojpuri Song: आम्रपाली का लचीला बदन देख पागल हुए निरहुआ, देखकर फैंस का मचला दिल
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी शानदार एक्टिंग और आवाज के करोड़ों लोग दीवाने है। दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। निरहुआ और आम्रपाली दुबे की जोड़ी को करोड़ों लोग पसंद करते हैं।
साल 2019 में रिलीज सुपरहिट भोजपुरी फिल्म ‘जय वीरू’ सुपरहिट साबित हुई थे।
सुब्बाराव गोसांगी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने आग लगी दी थी। फिल्म पारिवारिक तो थी ही, लेकिन फिल्म में कई ऐसे गाने में जो दिल में बस गए हैं।
गाना ‘अंजोर करे इंडिया में’ हुआ वायरल
मूवी का एक रोमांटक गाना ‘अंजोर करे इंडिया में’, जिसे निरहुआ और आम्रपाली पर फिल्माया गया है एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचाता हुआ दिख रहा है। इस गाने को यूट्यूब चैनल ‘वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी’ पर उपलोड किया गया है, जहां आप इसे देख सकते हैं।
भोजपुरी सॉन्ग ‘अंजोर करे इंडिया में’ को रिनी चंद्रा, आलोक सिंह, प्रियंका सिंह और धनंजय मिश्रा ने एक साथ मिलकर आवाज दी है, जबकि गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं। वहीं, म्यूजिक डायरेक्टर धनंजय सिंह ने इस गाने को कम्पोज करते हुए मिठास घोला है।

