Bhojpuri Song: प्रदीप पांडे को हो गया 'पड़ोसन' से प्यार, आप भी देखें जबरदस्त ये Video 

 
 प्रदीप पांडे को हो गया 'पड़ोसन' से प्यार, आप भी देखें जबरदस्त ये Video 

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने आजकल दुनिया भर में अपना कमाल दिखा रहें है। पहले के समय में सिर्फ यूपी और बिहार में ही भोजपुरी गाने सुने जातें थे, लेकिन अब समय बदल गया है, आज पूरी दिया भर के अंदर भोजपुरी गानों ने अपनी पहचान बना राखी है। 

भोजपुरी दर्शक हमेशा से फैमिली ड्रामा और रोमांटिक फिल्मों के दीवाने रहे हैं। इसी कड़ी में एक और फिल्म रिलीज होने वाली है जिसका नाम है 'पड़ोसन

ट्रेलर  की शुरुआत प्रदीप पांडेय चिंटू की एक्शन और शानदार डायलॉग से होती है। 

 प्रदीप का गेटअप 

नेहा श्री एंटरटेनमेंट व आश्विनी शर्मा के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्म 'पड़ोसन' का ऑफिशियल ट्रेलर आज इंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर रिलीज कर दिया है। 

म्यूजिक का जोरदार तड़का 

घर-घर की कहानियों से सरोबार फिल्म की निर्माता नेहश्री हैं, जबकी निर्देशक रितेश ठाकुर, लेखक सभा वर्मा, संगीत छोटे बाबा व रितेश ठाकुर, गीतकार रितेश प्रेमी, सोनू श्रीवास्तव, सभा वर्मा, डी ओ पी कुणाल जीना, एक्शन हीरा यादव का है। आज रिलीज हुई फिल्म के ट्रेलर को लेकर चिंटू कहते है कि यह फिल्म मेरी सभी फिल्मों से अलग है, फिल्म के अंदर एक्शन भी है और रोमांस साथ ही साथ गीत संगीत का तड़का भी है।