Bhojpuri Song: 'रंगदार बाड़ा' गाने ने मचाया धमाल, भोजपुरी गाना सुन लोग हुए दीवाने 

 
'रंगदार बाड़ा' गाने ने मचाया धमाल, भोजपुरी गाना सुन लोग हुए दीवाने 

Bhojpuri Song: भोजपुरी गाने आजकल दुनिया कर हर कोने कोने में आजकल सुनाई देते है, आजकल हर जगह भोजपुरी गानों का बोलबाला मचा हुआ है, हाल ही में भोजपुरी लोकगीत 'रंगदार बाड़ा' ऑडियंस के बीच आ गया है। 

यह वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत को सिंगर राजनंदनी ने मधुर स्वर में गाकर सबका मन मोह लिया है। 

गाने में मचाया जमकर धमाल

इस गीत को लेकर एक्ट्रेस स्नेहा बकली ने कहा कि  'भोजपुरी में अच्छे अच्छे गाने करने को मिलेगा मैंने कभी सोचा नहीं था। वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी से जुड़ना मेरे लिए लक की बात है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत लोकगीत 'रंगदार बाड़ा' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर राजनंदनी ने गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस स्नेहा बकली और दिया मुखर्जी ने जोरदार परफॉर्मेंस किया है।

 इस गाने को गीतकार रवि यादव ने लिखा है, जबकि संगीतकार विक्की वॉक्स ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है।