Bhojpuri Song: बारिश में रानी चटर्जी और विनय आनंद ने किया जबरदस्त रोमांस, देखकर दर्शक हुए दीवाने

Bhopuri Song: इन दिनों भोजपुरी गाने हर छोटी बड़ी पार्टी की शान बने हुए हैं। भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। रानी चटर्जी का एक रोमांटिक गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 'तोहर बॉडी के पीत पर'गाना इंटरनेट पर रानी चटर्जी और विनय आनंद के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है।
विनय आनंद ने भोजपुरी फिल्मों में भले ही दूसरों के मुकाबले कम फिल्मों में काम किया हो, लेकिन उन्हें तारीफ बहुत मिली हैं। विनय आनंद का एक परिचय यह भी है कि वह सुपरस्टार गोविंदा के भांजे हैं। विनय की मां पुष्पा आहूजा आनंद, गोविंदा की बहन हैं। विनय आनंद ने हिंदी फिल्मों से डेब्यू किया था और फिर वो भोजपुरी फिल्मों की दुनिया में पहुंचे।
इस गाने में विनय आनंद और रानी चटर्जी कमाल के लगे हैं। गीत की शुरुआत रानी चटर्जी से होती है। वह लाल साड़ी में शरमाकर भाग रही हैं, तभी आसमान से काले बादल बरसने लगते हैं।
रानी चटर्जी और विनय आनंद का यह गाना रोमांटिक तो है ही, बारिश में भीगे भोजपुरी के कुछ सबसे मशहूर गीतों में से भी है। आपको यह गाना कैसा लगा, हमें जरूर बताइएगा।