Bhojpuri Song: शिल्पी राज के इस नए गाने ने हिलाया इंटरनेट, बार-बार देखा जा रहा वीडियो 

 
Bhojpuri Song: शिल्पी राज के इस नए गाने ने हिलाया इंटरनेट, बार-बार देखा जा रहा वीडियो 

Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा में सिंगर शिल्पी राज के इस गाने ने काफी धूम मचा रखी है। इस नए गाने को शिल्पी राज की मधुर आवाज में गया हुआ। भोजपुरी लोकगीत 'सइयां के कमाई' वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। 

इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने देसी ठुमका लगाकर बिजली गिरा रही हैं। उनका शानदार परफॉर्मेंस को देख फैन्स ने उनके डांस को नोरा फतेही से कंपेयर किया है।

भोजपुरी में देसी गाने, पारंपरिक गाने, भोजपुरी कल्चर से जुड़े गाने बनाकर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रत्नाकर कुमार ने मिसाल कायम की है और नई दिशा दी है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस काजल त्रिपाठी ने कमाल का अदायगी की है। इस गाने को गीतकार गौतम राय (काला नाग) ने लिखा है जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। 

वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।