Bhojpuri Song: खेसारी लाल संग रति पांडे के इस गाने ने उड़ा दिया गर्दा, बार बार देखा जा रहा Video

Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और टेलीविजन की मशहूर अदाकारा रति पांडेय की जोड़ी ने इस होली पर धमाल मचा दिया है। हाल ही में उनका होली के अवसर पर नया गाना रिलीज किया है। ये गाना ‘बंगला में उड़े ला अबीर’ उनकी आने वाली फिल्म ‘रिश्ते’ का पहला गाना है।
गाने के रिलीज होते ही यूट्यूब पर इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं और लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं।फैंस ने खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी की तारीफ करते हुए इसे होली का सबसे बेहतरीन गाना बताया है।
इसे SRK म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है । खेसारी लाल यादव के साथ इस गाने में राज नंदनी की आवाज़ भी सुनाई दे रही है, और गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं।
इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय की जोड़ी नजर आ रही है, जो फैंस को बहुत पसंद आ रही है। गाने के संगीत और लिरिक्स ने इसे खास बना दिया है, और खेसारी का नया लुक भी दर्शकों को काफी आकर्षित कर रहा है।
खेसारीलाल यादव और रति पांडेय की जोड़ी ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। इस गाने के साथ ही खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘रिश्ते’ का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। यह फिल्म 14 मार्च 2025 को होली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, और इसके लिए फैंस के बीच काफी उत्साह बना हुआ है।