Bhojpuri Video: 'राते दिया बुताके' गाने में आम्रपाली दुबे संग पवन सिंह हुए रोमांटिक, रोमांस देख लोगों के छूटे पसीने 

 
Bhojpuri Video

Bhojpuri Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह और खूबसूरत हसीना आम्रपाली दुबे का एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का रोमांस देख लोगों के तो पसीने छूट गए हैं। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पवन सिंह जहां सिंपल लुक में दिख रहे हैं वहीं आम्रपाली दुबे लाल साड़ी में सजी धजी नजर आ रही हैं। 

आम्रपाली इस वीडियो में ग्लोडन ज्वैलरी पहने अपनी अदाएं बिखेरती नजर आ रही हैं। वीडियो में पवन सिंह और आम्रपाली दुबे का गजब रोमांटिक डांस फैन्स तो इस गाने को बार-बार देखने पर मजबूर कर रहा है।

आठ साल पुराना गाना आज भी मचा रहा धूम
दोनों की केमिस्ट्री फैन्स को बेहद पसंद आती है। बता दें कि 'राते दिया बुताके पिया क्या-क्या किया' गाना आठ साल पुराना है, लेकिन आज भी यह गाना ट्रेडिंग में रहता है। इससे यह तो साबित हो जाता है कि फैन्स को पवन सिंह और आम्रपाली की केमिस्ट्री बहुत पसंद आती है। भोजपुरी के इस पॉपुलर गाने को पवन सिंह और इंदू सोनाली ने मिलकर गया है। 

इस गाने के बोल सुमित सिंह ने लिखे हैं और इस गाने को डायरेक्ट छोटे बाबा ने किया है। इस वीडियो को वेब म्यूजिक नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इस गाने पर अभी तक 630 मिलियन व्यूज पार हो चुके हैं।