Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी के डांस ने स्टेज पर मचाया तहलका, देखकर बेकाबू हो गई पब्लिक

Gori Nagori Dance Video: हरियाणवीं डांसर गोरी नागोरी के डांस की दुनिया दीवानी है। वो जब भी स्टेज पर आती है तो छा जाती है। उनका डांस देखने के लिए लोग दूर- दूर से पहुंच जाते है।
सपना चौधरी के बाद किसी का नाम हरियाणा की मशहूर डांसर्स में शुमार है तो वो है गोरी नागोरी। अपने लटको झटको से वह हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है।
शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में स्टेज पर गोरी नागोरी की फुर्ती देख हर कोई दंग रह गया।
वीडियो NEELU RANGILI RAJASTHANI नाम के यूट्यूब चैनल ने 2 साल पहले शेयर किया। जिसे अब तक 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो में आप देखेंगे चमीली रोशनी के बीच गोरी घाघरा चोली में जबरदस्त ठुमके लगा रही है। देखते ही देखते गोरी नागोरी के अंदर अलग तरह की फुर्ती आ जाती है। वह इतनी तेजी से डांस करती हैं कि वहां मौजूद दर्शक भी शोर मचाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं। हर कोई उनका ये डांस देख हैरान हो जाता है।