Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी का ये डांस देख दर्शकों के छुट गए पसीने, वायरल हुआ धमाकेदार डांस Video 

 
 गोरी नागोरी का ऐसा धमाकेदार डांस,

Gori Nagori Dance Video: हरियाणवीं डांसर गोरी नागोरी का डांस तो आपने देखा ही होगा। वो जब भी स्टेज पर आती है तो छा जाती है। उनका डांस देखने के लिए लोग दूर- दूर से पहुंच जाते है। सपना चौधरी के बाद किसी का नाम हरियाणा की मशहूर डांसर्स में शुमार है तो वो है गोरी नागोरी। अपने लटको झटको से वह हर किसी को अपना दीवाना बना लेती है।

हरियाणा की शकीरा के नाम से मशहूर गोरी नागोरी का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है। यह राजस्‍थान के अंता गांव का है, जहां स्‍टेज पर उनकी फुर्ती देख हर कोई दंग है। यह डांस वीडियो अक्‍टूबर 2023 में यूट्यूब पर 'टी सीरीज हरियाणवी' चैनल ने रिलीज किया था। 

वीडियो में आप देखेंगे चमीली रोशनी के बीच गोरी सलवार सूट में सिर पर दुपट्टा लिए स्‍टेज पर आती हैं और 'मोरनी' गाने पर डांस शुरू करती हैं। देखते ही देखते गोरी नागोरी के अंदर अलग तरह की फुर्ती आ जाती है। वह इतनी तेजी से डांस करती हैं कि वहां मौजूद दर्शक भी शोर मचाने से खुद को नहीं रोक पाते हैं।

वहां मौजूद लोग गोरी के देसी ठुमके और उनकी फुर्ती देख सिटी बजाने लगते है। हर कोई उनका ये डांस देख हैरान हो जाता है।