Haryanavi Dance: 'ठुमका लाख लाख का' गाने पर मुस्कान बेबी ने लूट लोगों का दिल, देखने आ गया पूरा गांव
Mar 12, 2025, 15:12 IST
Haryanavi Dance: हरियाणावी गानों ने देश विदेश में झंडे गाड रखें है, आज हर जगह आपको हरियाणवी गाना चलता हुआ दिख जाएगा। हरियाणवी इंडस्ट्री में डांसर्स की कमी नहीं है। सपना चौधरी से लेकर मुस्कान बेबी तक, हर कोई स्टेज परफॉर्मेंस में जब नाचता है तो लोगों के दिलों की धड़कनें लग जाते हैं।
नए डांस वीडियो में मुस्कान बेबी ने जोरदार ठुमके लगाए हैं और अपने डांस से हर किसी को दीवाना बना दिया है। उन्होंने सुनहरे रंग के सलवार सूट में जबरदस्त डांस किया है और पीछे खड़े लोग तो आंखें फाड़-फाड़कर उन्हें देख रहे हैं।
गांववालों की भीड़ ऐसे उमड़ पड़ी है जैसे कि क्या ही देख लिया हो। मुस्कान के इस डांस वीडियो पर अब तक कई लाख व्यूज आ चुके हैं।

