Haryanavi Dance: सपना चौधरी के गाने पर इस हसीना ने लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, लचक देख दिवाने हुए फैंस   

 
Haryanavi Dance

Haryanavi Dance: सपना चौधरी हरियाणवी इंडस्ट्री का फेमस नाम है। सपना चौधरी को हरियाणवी डांस क्वीन के नाम से जानते हैं। लेकिन कई ऐसी स्टेज रागनी डांसर है जो सपना चौधरी को कड़ी टक्कर दे रही है। सपना चौधरी को टक्कर देने वाली डांसर का नाम कोशिश चौधरी है। कोशिश चौधरी के लटके-झटके देखने के लिए लाखों लोग इकट्ठे हो जाते हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर कोशिश चौधरी की वीडियो ने धूम चा रखी है।

वीडियो हो रहा वायरल

यूट्यूब पर कश‍िश चौधरी का एक नया डांस वीडियो सामने आया है। इसमें वह सपना चौधरी के मशहूर गाने 'तेरी आख्‍या का यो काजल' पर परफॉर्म कर रही हैं। देर शाम का वक्‍त है और चमकीली रोशनी में कश‍िश चौधरी का हुस्‍न देखते ही बनता है। यह वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी तो नहीं दी गई है, लेकिन हां नीले सूट में कश‍िश लग कमाल की रही हैं।

लाखों लोग देख चुके है वीडियो

कश‍िश चौधरी के इस डांस वीडियो को 'टशन हरियाणवी' चैनल ने सात दिन पहले ही रिलीज किया है। वीडियो में हम देखते हैं कि स्‍टेज पर कश‍िश बिंदास अंदाज में परफॉर्म कर रही हैं, स्‍टेज के सामने मौजूद जनता उत्‍साह में शोर मचा रही है, जबकि स्‍टेज पर मौजूद लोग भी मोबाइल से इस खूबसूरत शाम का वीडियो बना रहे हैं।

वैसे, जानकारी के लिए बता दें कि 'तेरी आख्‍या का यो काजल' गाना डीसी मदाना ने गाया है। इस गीत के बोल वीर दहिया ने लिखे हैं।