Haryanvi Dance: गोरी नागोरी ने स्टेज पर चढ़ किया जबरदस्त डांस, लोग देखकर हुए बेकाबू 

 
Haryanvi Dance: गोरी नागोरी ने स्टेज पर चढ़ किया जबरदस्त डांस, लोग देखकर हुए बेकाबू 

Haryanvi Dance: गोरी नागोरी के लटके- झटके देख लोग बेकाबू हो जाते हैं। गोरी के डांस वीडियो चुटकियों में इंटरनेट पर वायरल हो जाते हैं। इन दिनों हरियाणा, राजस्थान की शकीरा का डांस वीडियो धूम मचा रहा है। इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।

गोरी का एक नया म्‍यूजिक वीडियो आया है। 'सोनोटेक म्‍यूजिक वर्ल्‍ड' यूट्यूब चैनल पर रिलीज इस गाने के बोल 'सुरमा 2' है। दिलचस्‍प है कि इस गाने को रिलीज हुए अभी दो दिन ही हुए हैं और इसे 2 लाख से अध‍िक बार देखा जा चुका है।

'सुरमा 2' के म्‍यूजिक वीडियो में गोरी नागोरी के साथ सन्‍नी चौधरी नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्‍ट्री जबरदस्‍त है। खासकर काले रंग की चमकदार घाघरा-चोली में गोरी नागोरी के ठुमके किसी कयामत से कम नहीं हैं।

'सुरमा 2' गाने को हरजीत दीवाना ने गाया है। वह हरियाणवी संगीत की दुनिया में बड़ा नाम हैं। गीत के बोल श‍िव कुमार ने लिखे हैं और इसका संगीत जीआर म्‍यूजिक ने कम्‍पोज किया है। म्‍यूजिक वीडियो के डायरेक्‍टर अमित बिश्‍नोई हैं।

अगर आप गोरी नागोरी के फैन हैं। हरियाणवी गानों के दीवाने हैं और देसी अंदाज में ठुमके आपको घायल करते हैं तो यकीन मानिए 'सुरमा 2' गाने का सुरूर आप पर भी जरूर चढ़ जाएगा।