Haryanvi Dance: गोरी नागोरी का बांध दिया समय, ठुमके मार मारकर तोड़ दिया स्टेज
Haryanvi Dance: सपना चौधरी के बाद हरियाणवी स्टेज पर जिसने लोगों को सबसे ज्यादा झुमाया है, वो हैं गोरी नागोरी। हाल ही में गोरी नागोरी का डांस वीडियो फिर से वायरल हो गया है, जिसमें वो ‘तेरी आख्या का यो काजल’ पर बिजली की तरह झूमती नजर आ रही हैं।
गोरी नागोरी का यह वीडियो 2018 का है। लेकिन उन्होंने एक साल पहले अपने ‘हॉट स्टार देसी’ यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था। गोरी का यह डांस वीडियो सिंहपुर का है। वे वहां वैशाखी पूर्णिमा मेले में शामिल होने पहुंचे थे।
गोरी के इस नए डांस वीडियो को एक साल में यूट्यूब पर 65 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। कमेंट बॉक्स में गोरी के चाहने वाले इसे ‘A1 सुपरस्टार परफॉर्मेंस’ बता रहे हैं। गोरी गुलाबी और सुनहरे रंग की कुर्ती और हरे रंग की सलवार में स्टेज पर धमाकेदार अंदाज में डांस कर रही हैं।

