Haryanvi Dance : मुस्कान बेबी के डांस को देख बेताब हुई पब्लिक, घूंघट कर हिला दिया अंग-अंग, देखें वीडियो

Haryanvi Dance : हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के डांस वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते दिख जाते हैं। इन दिनों मुस्कान बेबी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे गाने में मुस्कान बेबी 'सारे लड़कों की कर दो शादी' गाने पर काफी गदर डांस कर रही है। इस गाने पर मुस्कान बेबी के डांस को देख फैंस मदहोश हो रहे हैं।
ठुमकों को देख बेताब हुई पब्लिक
जब भी मुस्कान बेबी स्टेज पर ठुमके लगती हैं तो फैंस इन्हें देखकर बेकाबू हो जाते हैं और इनकी जमकर तारीफ करते हैं। इनके डांस को देखने के लिए हमेशा ही लाखों की भीड़ बेताब रहती है। मुस्कान बेबी के डांस को देखकर लाखों की भीड़ इकट्ठा हो जाती हैं। इनके डांस की क्रेजीनेस काफी ज्यादा है।
लाखों बार देख जा चुका है वीडियो
मुस्कान बेबी का इन दिनों एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर आज से कई साल पहले रिलीज किया गया था, लेकिन आज भी इस डांस वीडियो में वहीं ताजगी है जो इनते साल पहले थी।
अभी तक इस डांस वीडियो पर लाखों व्यूज आ चुके हैं। इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जहजा रहा है। मुस्कान बेबी के डांस को देखकर लोग इनके डांस का कम्पेरिजन सपना चौधरी के डांस से कर रहे हैं।