Haryanvi Dance: 'धूमा ठा रखा सै' गाने पर सपना चौधरी ने मचाया तहलका, ठुमके देख लोगों हुए बेकाबू 

 
 'धूमा ठा रखा सै' गाने पर सपना चौधरी ने मचाया तहलका, ठुमके देख लोगों हुए बेकाबू 

Haryanvi Dance: हरियाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इन दिनों सपना चौधरी का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी

‘सपना एंटरटेनमेंट’ चैनल सपना चौधरी का ये धमाकेदार डांस वीडियो शेयर कर दिया है। इसमें वह तनु खरखौदा के सुपरहिट गाने Dhooma Tha Rakha Se पर परफॉर्म कर रही हैं।

विराज बंधू के संगीत पर सपना चौधरी का ये डांस थिरकने पर मजबूर कर देता है। आसमानी नीले रंग के सलवार सूट में रंग-बिरंगी रोशनी से नहाए स्‍टेज पर वह बेजोड़ परफॉर्मेंस दे रही हैं। सपना की अदाएं और उनका अंदाज इस गीत के बोल से हूबहू मेल खाता है, जो कहते हैं कि तेरा एटिट्यूड छोरी मन्‍ने कर देगा म्‍यूट…

सपना की खूबसूरती और कमर की लचक देखकर आप भी दीवाने हो जाएंगे। इस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। यदि आपको गीत-संगीत से लगाव है तो यह वीडियो आपको दीवाना बना देगा।