Haryanvi Dance Video : 'लांबा लांबा घूंघट' गाने पर डॉली शर्मा ने हिलाया स्टेज, टाइट सूट में फिगर देख पसीना-पसीना हुए लोग

Haryanvi Dance Video : हरियाणवी डांस की दुनिया में डोली शर्मा ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है। स्टेज पर डोली शर्मा के डांस मूव्ज और हुस्न के जलवे को देख हर कोई दीवाना हो जाता हैं। अब इन दिनों डोली शर्मा का का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सपना चौधरी, गोरी नागोरी के बाद अब इन दिनों हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में डोली शर्मा का खूब बोलबाला नजर आ रहा है।
डोली शर्मा अपने दमदार डांस और शानदार परफॉर्मेंस से फैंस पर कहर बरपाती नजर आती है। अब इन दिनों डोली शर्मा का एक डांस वीडियो खूब देखा जा रहा है, जिसमे डॉली शर्मा इस हरियाणवी गाने "लांबा-लांबा घूंघट" पर घूंघट में स्टेज पर जोरदार ठुमके लगा रही है।
हालांकि डोली शर्मा का यह डांस वीडियो थोड़ा पुराना है, लेकिन फैंस के दिलों में अभी भी इस डांस वीडियो का क्रेज बरकरार है। इस वायरल हो रहे डांस वीडियो में डोली शर्मा सफेद रंग के टाइट सूट में स्टेज पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही हैं। इस गाने के वायरल हो रहे डांस वीडियो में डोली शर्मा के दिलकश एक्सप्रेशन ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है।
डोली शर्मा के स्टेज पर आते ही फैंस उत्साहित हो जाते हैं। डोली शर्मा स्टेज पर एकदम झन्नाटेदार डांस से कहर बरपाती नजर आती है। इस वायरल वीडियो में यह साफ देखा जा सकता है कि डोली शर्मा का यह करिश्माई अंदाज देखकर फैंस की भीड़ बेकाबू होती नजर आ रही है।