Haryanvi Song: 'साली का ठुमका' पर मुस्कान बेबी का धांसू डांस, दर्शक देख हुए दीवाने
Updated: Mar 13, 2025, 10:15 IST
Haryanvi Song: मुस्कान बेबी अपनी कमरतोड़ डांस के लिए मशहूर है। इस वीडियो में सपना चौधरी के मशहूर गाने 'साली का ठुमका' पर डांस करती नजर आ रही हैं। यूट्यूब पर 'मुस्कान बेबी रीयल' चैनल ने सोमवार, 11 मार्च को इस वीडियो को शेयर किया है।
इस नए डांस वीडियो में मुस्कान बेबी गुलाबी रंग के प्रिंटेड सलवार सूट में जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं। मुस्कान स्टेज पर जमकर उछल-कूद कर रही हैं।
मुस्कान बेबी हरियाणवी डांस की दुनिया में बड़ा नाम हैं। हालांकि, वह सपना चौधरी जैसा ऊंचा मुकाम हासिल नहीं कर पाई हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी सपना से कम भी नहीं है। इसका अंदाजा हमें इस वीडियो में भी लग जाता है। स्टेज पर मौजूद दर्शक मुस्कान पर जमकर पैसे भी लुटाते हैं।

