Haryanvi Song : सपना चौधरी और मोनिका चौधरी के बीच जबरदस्त टक्कर, 'तेरे रेट बढ़ गए' गाने पर दोनों ने हिलाया स्टेज
Haryanvi Song : हरियाणा की डांस क्वीन सपना चौधरी की एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। इनका डांस देखने के लिए लाखों की भीड़ जुट जाती है। सपना के स्टेज पर आते ही माहौल दर्शक झूमने लगते हैं। इन दिनों अब सपना का एक डांस वीडियो खुब वायरल हो रहा है, जिसमे सपना चौधरी के साथ मोनिका चौधरी डांस करती नजर आ रही है। इस डांस वीडियो में दोनों के बीच जबरदस्त जुगलबंदी देखने को मिली है।
सोशल मीडिया पर इन डांसर्स का एक डांस वीडियो खुब वायरल हो रहा है, जिसमे सपना चौधरी और मोनिका चौधरी इस हरियाणवी गाने "तेरे रेट बढ़ेंगे" पर जोरदार ठुमके लगाती नजर आ रही है। इस गाने के डासं वीडियो में मोनिका चौधरी सपना चौधरी को डांस में मात देती नजर आ रही है।
इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा वीडियो
वैसे तो आए दिन सपना चौधरी के गाने और डांस के कई वीडियोज है, जो इंटरनेट पर ट्रेंड करते नजर आते हैं। अब इन दिनों फैंस को ये वीडियो खुब पसंद आ रहा है, जिसमे सपना चौधरी और मोनिका चौधरी एक दुसरे को डांस के बीच कड़ी टक्कर देती नजर आ रही है।हल्के मेकअप में सूट पहनकर दोनों ने स्टेज पर जो बवाल मचाया है, वो देखने लायक है। फैंस को ये जुगलंबदी खुब पसंद आ रही है।

