Kajal Raghwani : ‘रिहासल करा दी’ गाने में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी की रोमांटिक कहानी, देखें Video
Kajal Raghwani : Bhojpuri सिनेमा के मेगास्टार कहे जाने वाले पवन सिंह ने अपनी गायकी और एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया है। उनकी लोकप्रियता न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में फैल गई है। वहीं, ‘हॉट केक’ के नाम से मशहूर काजल राघवानी भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री हर बार दर्शकों को दीवाना बना देती है।
Bhojpuri सिनेमा के सुपरहिट स्टार पवन सिंह और काजल राघवानी ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। इनकी जोड़ी हर बार स्क्रीन पर धमाल मचाती है।
ऐसे में इन दोनों का एक पुराना लेकिन बेहद रोमांटिक गाना ‘रिहर्सल करा दी’ फिर से ट्रेंड कर रहा है। यह गाना फिल्म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ का है, जिसमें पवन सिंह और काजल राघवानी की शानदार केमिस्ट्री नजर आ रही है।
‘रिहर्सल करा दी’ सिर्फ एक गाना नहीं बल्कि Bhojpuri सिनेमा के दो सुपरस्टार्स के बीच की बेजोड़ केमिस्ट्री का प्रतीक है। पवन सिंह और काजल राघवानी की यह जोड़ी हमेशा नए अंदाज में दर्शकों को हैरान करती रहती है।

