Monalisa Viral Video: मोनालिसा ने स्टेज पर बोला ‘आई लव यू’ पास खड़ी भीड़ बजाने लगी तालियां, देखें Video
Monalisa Viral Video: महाकुंभ मेले से वायरल हुई मोनालिसा ने स्टेज पर हाथ में माइक लेकर ऐसी बात बोली है, जिसे सुनकर वहां दर्शको ने ताली बजानी शुरू कर दी।
मेले से वायरल हुई मोनालिसा ने ‘आई लव यू…’ बोला था। जिसके बाद उन्हें वहां मौजूद लोगों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली।
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा ने अपने नेपाल टूर पर एक कार्यक्रम के दौरान स्टेज पर माइक लेकर स्पीच दी थी। इस वीडियो में उन्हें बोलते हुए सुना जा सकता है।
सही जा रही हो मोनालीसा 🤣🤣🤣 आगे क्या था? pic.twitter.com/0YeAZco9oH
— Mahima Yadav (@SinghKinngSP) March 9, 2025
जिसके बाद वह अपनी आगे की लाइनें भूल जाती है। इसी के साथ करीब 41 सेकंड की यह क्लिप खत्म हो जाती है। X पर इस वीडियो को @SinghKinngSP नाम की यूजर ने पोस्ट किया गया है।

