Muskan baby Dance: टाइट सूट पहन मुस्कान बेबी ने कहा 'तेरी जोगन बनगी', दर्शकों का लूटा दिल 

 
टाइट सूट पहन मुस्कान बेबी ने कहा 'तेरी जोगन बनगी', दर्शकों का लूटा दिल 

Muskan baby Dance: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी की तरह ही मुस्कान बेबी उन चुनिंदा डांसर्स में से एक है जिसके स्टेज पर चढ़ते ही हजारो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। उनके कई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है।

अब ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में टाइट सूट में मुस्कान बेबी स्टेज पर तहलका मचाते हुए नजर आ रही है। मुस्कान बेबी का डांस देख वहां मौजदू भीड़ बेकाबू होते हुई दिख रही है।

मुस्‍कान बेबी का यह नया वीडियो 'ठुमका मस्‍ती' चैनल ने 2 महीने पहले ही शेयर किया है। हालांकि, यह कहां की रागनी है और कब आयोजित हुई थी।

इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बहर‍हाल, स्‍टेज पर लगे बैनर से पता चलता है कि पेप्‍सी शर्मा एंड पार्टी वहां परफॉर्म करने पहुंची थीं। 

वीडियो में मुस्‍कान बेबी को खूबसूरत लोकगीत 'तेरी जोगन बनगी' पर परफॉर्म करते हुए नजर आ रही है। यह गीत हरियाणा, राजस्‍थान और यूपी के ग्रामीण इलाकों में बहुत चर्चित है। इसे विकास ने गाया है। उन्‍होंने ही इसका संगीत भी तैयार किया है और बोल भी लिखे हैं।