Muskan Baby: मुस्कान बेबी ने चुन्नी उतारकर किया झन्नाटेदार डांस, छड़ी छोड़ नाचने लगा ताऊ

 
मुस्कान बेबी ने चुन्नी उतारकर किया झन्नाटेदार डांस, छड़ी छोड़ नाचने लगा ताऊ

Muskan Baby: हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी किसी पहचान की मोहताज नहीं। लाखों लोग इनकी एक झलक देखने के लिए बेकरार रहते हैं। मुस्कान बेबी के लटके-झटकों के सिर्फ नौजवान ही नहीं बल्कि बूढ़े भी दीवाने हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं। हाल ही में मुस्कान बेबी का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

डांस देख बुजुर्गों के छूटे पसीने
मुस्कान बेबी का जबरदस्त डांस देख दर्शकों में नया जोश पैदा हो जाता है। इसके कारण काफी लोग खुद ही नाचने के लिए मजबूर हो जाते हैं। इस वीडियो में आप मुस्कान बेबी के साथ बुजु्रग को डांस करते देख सकते हैं।  

वायरल हुआ वीडियो
मुस्कान बेबी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। वीडियो में मुस्कान बेबी के स्टेज के सामने एक बुजु्र्ग व्यक्ति को देख सकते हैं। यह बुजुर्ग व्यक्ति धमाकेदार डांस स्टेप्स के साथ मुस्कान बेबी संग डांस करता दिख रहा है। 


इस वीडियो को आप ASR Music Company पर शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं की मुस्कान बेबी “सारे लडको की कर दो शादी” नामक टाइटल के गाने पर डांस कर रहीं हैं। इस वीडियो को काफी ज्यादा देखा जा रहा है।