Muskan Baby: मुस्कान बेबी ने चुन्नी उतार मटकाई ऐसे कमर, छड़ी छोड़कर नाचने लगे बुजुर्ग

 
मुस्कान बेबी ने चुन्नी उतार मटकाई ऐसे कमर, छड़ी छोड़कर नाचने लगे बुजुर्ग

Muskan Baby: हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में मुस्कान बेबी एक जाना माना नाम है। लाखों लोग मुस्कान बेबी की एक झलक को देखने के लिए आते हैं। उनके लटके-झटकों के सिर्फ नौजवान ही नहीं बल्कि बूढ़े भी दिवाने हैं। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल होते रहते हैं। हाल ही में मुस्कान बेबी के एक वीडियो ने सोशल मीडिया का पारा बढ़ा दिया है। 

जबरदस्त डांस से उड़ाया गर्दा
मुस्कान बेबी का डांस काफी बेहतरीन माना जाता है। वे बेहतरीन डांसर है और इसी कारण लोग उन्हें काफी पसंद करते हैं। अब लगातार उनके प्रोग्राम होते जा रहें हैं साथ ही उनकी फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ोतरी भी तेजी से होती जा रही है। मुस्कान बेबी अपने धमाकेदार डांस से लगातार अपने फैंस का दिल जीत रहीं हैं। मुस्कान बेबी मूव्स देखकर दर्शक खुद ही डांस करते नजर आ रहें हैं। यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

डांस देख बुजुर्गों के छूटे पसीने
आपको बता दें की मुस्कान बेबी के जबरदस्त डांस को देख दर्शकों में नया जोश पैदा हो जाता है। जिसके कारण काफी लोग खुद ही नाचने को मजबूर हो जाते हैं। इस वीडियो में भी आप कई बुजुर्ग लोगों को डांस करते देख सकते हैं। दूसरी और काफी लोग अपने मोबाइल में मुस्कान बेबी के डांस को रिकॉर्ड करते नजर आ रहें हैं।

वायरल हुआ वीडियो
मुस्कान बेबी का यह वीडियो इस समय काफी वायरफल हो चुका है। बड़ी संख्या में लोग इसको देख रहें हैं तो काफी लोग इस वीडियो को लाइक भी कर रहें हैं। वीडियो में आप मुस्कान बेबी के स्टेज के सामने जोश से भरे हुए एक बुजुर्ग व्यक्ति को देख सकते हैं। यह बुजुर्ग व्यक्ति काफी धमाकेदार डांस स्टेप्स के साथ में मुस्कान बेबी के साथ ही डांस करता नजर आ रहा है।

आपको बता दें की इस प्रोग्राम में मुस्कान बेबी राठीवास जाट गुरुग्राम में आई थीं। इस वीडियो को आप ASR Music Company के चैनल पर देख सकते हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं की मुस्कान बेबी “सारे लडको की कर दो शादी” नामक टाइटल के गाने पर डांस कर रहीं हैं। इस वीडियो को काफी ज्यादा देखा जा रहा है।