New Bhojpuri Song: विदेशी लड़की के साथ बाथटब में निरहुआ ने किया रोमांस, वीडियो देख पसीना-पसीना हुए फैंस

New Bhojpuri Song : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ इस वक्त अपने एक और गाने को लेकर चर्चा में है। इनके इस गाने के रिलीज होने के साथ ही धमाका हो गया है। निरहुआ का यह 'ओठललिया' गाना रिलीज हो चुका है। इसमें उनके साथ एक विदेशी महिला नजर आ रही हैं। अंग्रेज महिला के साथ रोमांस करते दिनेश लाल यादव को देखकर आप हैरान होने वाले हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में भोजपुरी गानों की तरह कुछ बोल्ड सीन्स है और बोल भी काफी बोल्ड नजर आ रहे हैं। कभी बाथरूम में, कभी बाथटब में तो कभी बेडरूम में रोमांस करते निरहुआ शानदार दिखे हैं।
हालांकि ये एक्ट्रेस इसके पहले किसी भोजपुरी गाने का हिस्सा बनी है या नहीं इसको लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं हुआ है। गाना देखकर इतना जरूर लग रहा है कि ये काफी चलने वाला है। निरहुआ का ऐसा बोल्ड अवतार काफी समय के बाद फिर से देखने को मिला है। अक्सर देखा जाता है कि भोजुपरी इंड्ट्री को अश्लील कहकर ट्रोल किया जाता है।