Sapna Chaudhary Dance: देसी क्वीन ने ‘हलवा शरीर’ गाने पर मटकाई पतली कमर, डांस देख मचल उठा लोगों का दिल

 
Sapna Chaudhary Dance:

Sapna Chaudhary Dance: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। दर्शक उनके डांस को काफी पसंद करते है। इसी बीच सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। इसमें वह चांदनी रात में खुले आसमान के नीचे बवाल मचा रही है।

“हलवा शरीर” गाने पर सपना की धमाकेदार परफार्मेंस
वीडियो में आप देखेंगे चमकदार सूट पहने सपना चौधरी स्टेज पर पहुंचती है और फिर हरियाणवी गाने ‘हलवा शरीर’ जबरदस्त डांस करती है। सपना की खूबसूरती ही नहीं उनके डांस मूव्स भी बवाल होते है। इस डांस वीडियो को बार- बार देखकर भी फैंस का दिल नहीं भर रहा है।

पीले रंग के सूट में सपना ने दिखाई कातिल अदाएं
सपना के इस डांस को यूट्यूब पर ‘टी-सीरीज हरियाणवी’ चैनल ने एक साल पहले ही शेयर किया है। हालांकि ये आयोजन कहां और कब का है, इसकी जानकारी नहीं है। लेकिन सपना का डांस एकदम बवाल है। बड़े से स्‍टेज पर खुले आसमान के नीचे सपना चौधरी रंगीन रोशनी में नहाई हुई हैं।

पीले रंग के सूट में वह गजब की हसीन लग रही हैं। स्टेज पर सपना अपनी कातिल अदाओं से दर्शकों को मदहोश कर रही है। अगर आप भी सपना के फैन है तो आपको उनका ये डांस वीडियो काफी पसंद आएगा।