Sapna Chaudhary Dance: सपना चौधरी ने ब्लैक सूट में उड़ाया गर्दा, स्टेज पर लचकाई ऐसी कमर झूम उठे लोग

Sapna Chaudhary Dance: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी अपने धमाकेदार डांस के लिए जानी जाती है। सपना के डांस की धूम सिर्फ देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी मचती है। भले ही अब सपना के स्टेज शो कम देखने को मिलते है, मगर उनके पुराने वीडियो आज भी यूट्यूब पर छाए हुए है।
पहले गांव में सपना के डांस को देखने के लिए भारी भीड़ एक्ट्ठा हो जाती थी। लेकिन अब सपना के लिए बड़े- बड़े स्टेज पर परफार्म करती है। लेकिन यहां भी उनके चाहने वालों की कमी नहीं होती, सपना के डांस को देखने के लिए दूर दूर से लोग पहुंचते है।
अब इस डांस वीडियो को ही देख लीजिए। इसमें सपना चौधरी एक स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो में सपना के लिए कोई बड़ा स्टेज नहीं सजा बल्कि एक छोटे से स्टेज पर ही वह पर्फोमेंस दे रही है। लेकिन सपना का अंदाज लोगों को दीवाना बना रहा है।
सपना के इस डांस वीडियो को 'देखियो हरियाणवी म्यूजिकल्स' चैनल ने 7 साल पहले रिलीज किया है। हालांकि, वीडियो देखकर लगता है कि यह उससे भी पुराना है। इसमें सपना चौधरी एक कमरे जैसे हॉल में किसी समारोह में परफॉर्म कर रही हैं। चमकदार सलवार-सूट में सपना यहां 'गंडास हो री से' गाने पर डांस कर रही हैं। सपना का डांस देख वहां मौजूद लोग खूब शोर मचा रहे है। इस वीडियो को अब तक यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है।