Sapna Choudhary ने 24 की उम्र में इस गाने पर मचाया था धमाल, लोग हो गए थे दीवाने

 
Sapna Choudhary

Sapna Choudhary: हरियाणा की देसी क्वीन सपना चौधरी का डांस में दबदबा काफी समय से है। देश में बच्चों से लेकर बूढ़ों तक लगभग हर कोई सपना चौधरी को जानता है। सपना चौधरी का नाम तो सभी ने सुना ही होगा। देसी गांव के मंच से इंटरनेशनल कान्स तक पहुंचने वाली सपना चौधरी की किस्मत एक गाने की वजह से बदल गई थी। उस वक्त सपना चौधरी की उम्र 24 साल थी और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

अपने दम पर इंडस्ट्री में बनाई जगह

सिंगिंग से शुरुआत करने वाली सपना चौधरी ने डांसिंग इंडस्ट्री में एक मुकाम हासिल किया है। सपना चौधरी ने बेशक एक समय में सिर्फ एक स्टेज परफॉर्मर के तौर पर शुरुआत की थी। सपना चौधरी ने अपने दम पर इंडस्ट्री में पहचान हासिल की है। वह लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं।

इंस्पेक्टर बनना चाहती थीं सपना चौधरी

बचपन में सपना चौधरी ने डांसर बनने के बारे में नहीं सोचा था। 25 सितंबर 1990 को जन्मी सपना चौधरी ने बचपन से ही इंस्पेक्टर बनने का सपना देखा था। लेकिन, वक्त को कुछ और ही मंजूर था। सपना चौधरी के घर के हालात ठीक नहीं थे. पिता की मौत के बाद उन्हें घर चलाने के लिए स्टेज परफॉर्मेंस देनी पड़ी. ऐसे हुई शुरुआत सपना चौधरी को अपने पहले परफॉर्मेंस के लिए पैसे नहीं मिले थे.

इसके बाद दूसरे शो के लिए उन्हें 3100 रुपये मिले. घर का खर्च चलाने के लिए सपना चौधरी ने मनोरंजन की दुनिया को चुना. सपना चौधरी का डांस फैंस को खूब पसंद आता था.

लेकिन उन्होंने शुरुआत गायकी से की. आइए जानते हैं सपना चौधरी की जिंदगी के दो अहम मोड़. ऐसे बनीं सपना चौधरी रागिनी गाने से डांसर सपना चौधरी पहले स्टेज पर सिंगर का काम करती थीं. फिर एक दिन एक रागिनी प्रोग्राम में आइटम सॉन्ग के लिए डांस करने नहीं आईं तो सपना चौधरी ने ये जिम्मेदारी संभाल ली.

सपना चौधरी ने ढाई लीटर दूध गाने पर इतना अच्छा डांस किया कि हर प्रोग्राम में सपना के डांस की डिमांड होने लगी और इस तरह सपना चौधरी फुल टाइम डांसर बन गईं. एक वक्त ऐसा भी था जब सपना को बहुत कम लोग जानते थे. एक गाने ने सपना की किस्मत बदल दी. तेरी आंख्या का यो काजल गाने पर सपना के परफॉर्मेंस ने उन्हें देशभर में शोहरत दिलाई। इस समय सपना चौधरी 24 साल की थीं। सपना के डांस को देश भर में खूब पसंद किया गया।