Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी का ‘बिजली’ गाने पर धमाकेदार डांस, बार बार देखा जा रहा वीडियो

Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना की एक झलक पाने के लि लाखों लोग बेकरार रहतें हैं। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।
नया डांस वीडियो यूट्यूब पर छाया
बताया जा रहा है कि सपना चौधरी का यह डांस वीडियो एक बर्थडे पार्टी का है, जिसे ‘T-SERIES HARYANVI’ चैनल ने एक साल पहले अपलोड किया था। इस वीडियो को अब तक 10 मिलियन (1 करोड़ से ज्यादा) व्यूज मिल चुके हैं। यह आंकड़ा बताता है कि सपना की लोकप्रियता समय के साथ और बढ़ रही है।
वीडियो में सपना काले रंग के जड़ीदार सूट में दिखाई दे रही हैं और अपने मशहूर हरियाणवी गाने ‘बिजली’ पर ठूमके लगा रही हैं।
लगाए जोरदार ठूमका
‘बिजली’ गाने को रेणुका पंवार और विकास धानी आला ने गाया है, और अमन जाजी ने म्यूजिक दिया है। सपना चौधरी ने इस गाने पर शानदार डांस किया है। यह वीडियो एक अमीर बर्थडे पार्टी का है, जहां दर्शक चारों तरफ बैठकर सपना के दिलकश डांस का आनंद ले रहे हैं। सपना इस परफॉर्मेंस में पूरे जोश और उत्साह के साथ ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।