Sapna Choudhary Dance: 'नागिन सी' पर सपना चौधरी ने देशी अंदाज में मटकाई कमर, आप भी देखें Video
Sapna Choudhary Dance: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी के डांस की दुनिया दीवानी है। यूट्यूब पर सपना के नए और पुराने डांस वीडियो काफी वायरल होते रहते है।
इसी बीच सपना का एक नया धमाकेदार स्टेज डांस परफॉर्मेंस छाया हुआ है। इस वीडियो में सपना चौधरी 'नागिन सी चाल' गाने पर वाकई नागिन की तरह लहरा रही हैं।
गुलाबी रंग के सलवार सूट में बेहद खूबसूरत लगी सपना
गुलाबी रंग की सलवार सूट में सपना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। वहीं पंडाल का रंग भी सपना के सूट के रंग से मेल खा रहा है। ये आयोजन किसी शादी समारोह का लग रहा है।
हालांकि वीडियो कब और कहां का है, इसके बारे कोई जानकारी नहीं है। लेकिन सपना चौधरी का ये डांस परफार्मेंस शानदार है।
दर्शकों ने की सपना के डांस की तारीफ
ढाई मिनट के इस डांस वीडियो में सपना चौधरी मशहूर हरियाणवी सिंगर जगबीर राठी के गाने पर धूम मचा रही हैं। इस Dance वीडियो 26 नवंबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया है। दिलचस्प है कि इसे खबर लिखे जाने तक 53 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। सपना का ऐसा डांस देख उनके फैंस भी काफी तारीफ कर रहे है।

