Sapna Choudhary Dance: सपना चौधरी ने कमरतोड़ डांस से हिला डाला स्टेज, आप भी देखें Video

 
सपना चौधरी ने कमरतोड़ डांस से हिला डाला स्टेज, आप भी देखें Video

Sapna Choudhary Dance: हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की  कातिल अदाएं हर किसी को मदहोश कर देती है। सपना जब स्‍टेज पर होती हैं तो उनमें एक अजब सा नशा रहता है।

वह दिल खोलकर डांस करती हैं। यहीं वजह है कि उन्हें देख दर्शक भी झूमने पर मजबूर हो जाते है। इन दिनों सपना का एक ऐसा ही डांस वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है।

वीडियो में सपना चौधरी मशहूर हरियाणवी सिंगर राजू के गाने 'भांग का भरोटा' पर परफॉर्म कर रही हैं। करीब चार मिनट के इस डांस वीडियो में सपना चौधरी गुलाबी रंग के सलावार सूट में नजर आ रही हैं और कमर की लचक ऐसी कि नागिन भी शरमा जाए। 

4 लाख से अधिक बार देखा गया है Video 

उस पर से सपना के चेहरे के भाव दर्शकों को दीवाना बने रहे हैं। स्टेज के पीछे लगे बैनर से पता चल रहा है कि ये वीडियो 2015 का है। इस दौरान सपना किसी कार्यक्रम पर पहुंच कर परफार्मेंस दे रही है।

 इसे यूट्यूब पर 8 साल पहले शेयर किया गया है। अब तक वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। इस वीडियो को देखने के बाद दर्शक सपना के डांस और उनकी खूबसूरती की खूब तारीफ कर रहे है।