Sapna Choudhary ने "चुंदड़ी" गाने पर लचकाई ऐसी कमर, सोशल मीडिया पर video ने मचाया बवाल 

 
Sapna Choudhary

Sapna Choudhary : सपना चौधरी अक्सर अपने डांस और गाने की वजह से सुर्खियों में रहती हैं। इनके डांस को देखने के लिए लाखिओं लोगों की भीड़ जुट जाती हैं। उनके गजब के डांस और गानों में उनकी अदाओं पर लोग फिदा है। ऐसे में हर कोई उनके नए गाने के लिए आंखें बिछाए बैठा रहता है। ऐसे में सपना का एक गाना अब सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा हैं। सपना का 'चुंदड़ी' गाने सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं। 

हरियाणा की आन बान और शान सपना चौधरी दुनिया भर में अपने डांस के लिए मशहूर हैं। डांसर का हरयाणवी गाना चुंदड़ी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हो गया है। गाने को संगीत आरके क्रू ने दिया है। जबकि गाने के बोल बिट्टू सोरखी ने लिखे हैं।

 इस गाने पर अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो में सपना चिउड़ारी के लटके झटकों ने गाने में जान डाल दी है। साथ ही लुक की बात करें तो हरयाणा के फोक ड्रेस उनपर काफी सूट कर रही है।

सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, साथ ही कई फैंस इन पर रील्स भी बना रहे हैं। इसी के साथ मुरादाबाद में हुए सपना चौधरी के कार्यक्रम के दौरान जमकर हंगामा हुआ था। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा था। इस मामले को लेकर कोर्ट ने अपनी अगली सुनवाई की डेट दे दी है।