Sapna Choudhary: सपना चौधरी का नया होली गाना हुआ रिलीज, इंटरनेट पर व्यूज की मची धूम

Sapna Choudhary Holi Song: हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी अपने हर अंदाज से फैंस को दीवाना बना लेने में काफी माहिर हैं। सपना चौधरी के म्यूजिक वीडियो रिलीज होते ही फैंस बहुत खुश हो जाते हैं। हर त्योहार पर सपना चौधरी का गाना जरूर आता है।
अब होली आने के साथ साथ उनका नया गाना भी आ गया है। इस गाने का नाम छोरा परदेसी है। जिसे किसी और ने नहीं बल्कि बेहतरीन सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी सुंदर आवाज में गाया है।
सपना चौधरी का होली सॉन्ग छोरा परदेसी रिलीज हुआ है। इस गाने में सपना रंगों से खेलती नजर आ रही हैं और डांस कर रही हैं।
उनका डांस स्टेप और एक्सप्रेशन देखकर फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं। उनके इस गाने को खूब देखा जा रहा है। सपना के गाने को सलीम सुलेमान ने कंपोज किया है और इस गाने के लिरिक्स कुमार ने लिखे हैं। गाने को अपनी मीठी आवाज श्रेया घोषाल ने दी है।
सपना चौधरी का होली गाना छोरा परदेसी एक दिन पहले ही रिलीज हुआ है। ये नंबर बढ़ता ही जा रहा है।