Sapna Dance : सपना चौधरी का धमाकेदार डांस, देखने वालों के छुटे पसीने
Jun 28, 2025, 17:56 IST

Sapna Chaudhary Dance: हरियाणवीं डांसर सपना चौधरी के डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। दर्शक उनके डांस को काफी पसंद करते है।
हरियाणवी गानों और रागनी को सपना ने जिस मुकाम पर पहुंचाया है, वह किसी भी कलाकार के लिए एक सपने की तरह है। कभी गांव के छोटे स्टेज पर परफॉर्म करने वाली सपना आज बड़े-बड़े स्टेज, चमचमाती रोशनी से नहाए महफिलों की जान बनी हुई हैं।
काले रंग के जड़ीदार वेलवेट सूट में सपना बला की खूबसूरत लग रही हैं। वह कभी झटके से अपने खुले लंबे बालों को संवारती हैं, तो कभी अपनी कमर की मटक से दर्शकों को दीवाना बनाती हैं।
इस गीत के ऑफिशियल वीडियो में भी सपना ने अपनी अदाओं का जलवा दिखाया है। लेकिन इस स्टेज डांस वीडियो में उनकी अंदाज कुछ और ही मुकाम पर है।