Sapna Dance: सपना चौधरी ने झन्नाटेदार डांस से मचा दिया तहलका, देखने आ गया पूरा गांव  

 
 सपना चौधरी ने झन्नाटेदार डांस से मचा दिया तहलका, देखने आ गया पूरा गांव  

Sapna Dance: सपना चौधरी का डांस देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो जाती है। इन दिनों सपना चौधरी का एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सपना धमाकेदार डांस करती दिख रही है।

सपना चौधरी का ये वीडियो उन लोगों के लिए खास तोहफा है जो सपना के दीवाने हैं। उनके डांस का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस वीडियो में सपना अलग-अलग कार्यक्रमों पर स्‍टेज पर अपनी अदाओं का जादू चला रही हैं। यकीनन उन्‍हें देखते हुए दिल से यही बात निकलती है कि सपना भले ही एक हो, लेकिन उनके रूप अनेक हैं।

इन गानों पर किया झन्नाटेदार डांस

इस वीडियो में सपना चौधरी 'लक कसुता' गाने पर झन्नाटेदार डांस करती दिख रही है। सपना रुचिका जांगिड़ ओर टीआर पांचाल का 'बदली बदली लागे', तीसरा गीत है गगन हरियाणवी का 'बोल रसीले' और चौथा गाना है राज मावर का सुपरहिट 'यार तेरा चेतक पे चले।'

अगर आप भी सपना चौधरी के डांस, हरियाणवी रागनी और हरियाणवी गीतों के शौकीन हैं तो यह 16 मिनट का शानदार वीडियो आपको जरूर पसंद आने वाला है।