Sapna Dance: सपना चौधरी ने इस गाने 'काच्‍चे काट ले' पर मटकाई कमर, देखें Video..

 
 सपना चौधरी ने इस गाने 'काच्‍चे काट ले' पर मटकाई कमर, देखें Video..

Sapna Dance: हरियाणा में ऐसे कई डांसर हैं, जिनका डांस लोग खूब देखना पसंद करते हैं। लेकिन Sapna Chaudhary का मुकाबला आज तक कोई नहीं कर पाया है। डांस के मामले में सपना चौधरी ने सभी को पीछे छोड़ दिया। उनके डांस के दीवाने देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है।

 सपना का ये डांस वीडियो भी किसी जादू से कम नहीं है, जहां वह मशहूर 'काच्‍चे काट ले' गाने पर लाइव परफॉर्मेंस दे रही हैं।

मजेदार बात यह है कि पांच साल पुराना होकर भी इस डांस वीडियो में सपना का जादू आज भी बरकरार है। वह जिस 'काच्‍चे काट ले' पर परफॉर्म कर रही हैं, 

 जब गाने के हुक स्‍टेप 'काच्‍चे काट ले' पर वह ठुमके लगाती हैं तो दीवानों का जोश शोर के रूप में खूब सुनाई देता है। आप भी देख‍िए और आनंद लीजिए सपना चौधरी के इस बेहतरीन डांस वीडियो का।