Sapna dance : सपना ने इस गाने पर मचाई धूम, ठुमके देख लोग हुए दीवाने 

 
सपना ने इस गाने पर मचाई धूम, ठुमके देख लोग हुए दीवाने 
Sapna dance : सपना चौधरी ने डांस की दुनिया में अपण्णी अलग ही पहचान बनाई है, उनका डांस वीडियो इंटरनेट पर आते ही धमाल मचाना शुरू कर देता है, लेकिन यकीन मानिए सपना का ऐसा मस्‍ती भरा डांस आपने शायद ही पहले देखा होगा। 


सपना चौधरी का यह डांस वीडियो यूट्यूब पर 'त्र‍िमूर्ति कैसेट्स' चैनल ने 2018 में शेयर किया था। फुल एचडी वाला यह वीडियो खबर लिखे जाने तक 1.7 करोड़ से अध‍िक बार देखा जा चुका है। Sapna dance



सपना इस वीडियो में राज मवार के मशहूर 'राइफल' गाने पर धूम मचा रही हैं। गुलाबी रंग के सलवार सूट में सजी सपना को देखने के लिए सिर्फ मांडोठी नहीं, बल्‍क‍ि आसपास के कई गांव के लोग जमा हुए हैं।  सपना ने दर्शकों के इस उत्‍साह का मान भी रखा है। उनका ऐसा अंदाज बहुत कम देखने को‍ मिलता है।

हमें उम्‍मीद है कि अगर आप सपना के दीवाने हैं, उनकी इस परफॉर्मेंस को देखकर आप भी यही कहेंगे कि यह सबसे जुदा, सबसे बेहतरीन और सबसे धमाकेदार है।Sapna dance