Sapna Dance : सपना ने इस गाने पर मचाया धमाल, देखने को मजबूर हुए लोग
Jun 28, 2025, 14:03 IST

Sapna Dance : हरयाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी के दीवानों में बीते कुछ समय से उनके पुराने डांस वीडियोज को देखने की चाहत खूब बढ़ी है। इसकी एक वजह तो यह भी है कि हरियाणवी रागनी की इस क्वीन ने अब स्टेज शोज की संख्या थोड़ी कम कर दी हैं। वहीं, दूसरी वजह यह है कि सपना के पुराने शोज में उनका झटकदार डांस देखने लायक होता है।
सपना चौधरी का यह डांस वीडियो 7 साल पुराना है। वह 2017 में भांगरोला में एक भंडारा कार्यक्रम में पहुंची थीं। वहां उन्होंने 'छोरी बिंदास' गाने पर वाकई बिंदास डांस किया था। ऐसा कि देखने वाले एकटक बिना पलक झपकाए देखने को मजबूर थे।
सपना के इस डांस वीडियो की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से भी लगा सकते हैं कि 'सोनोटेक पंजाबी' चैनल पर इस वीडियो को सात साल में 1.6 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।