Sapna Dance: इस हरयाणवी गाने पर सपना ने लचकाई जोरदार कमर, दर्शक हुए दीवाने
Jun 28, 2025, 15:38 IST

Sapna Dance: अगर आप भी Sapna Choudhary के डांस के फैन हैं तो ये वीडियो आपके लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। सपना चौधरी के कुछ डांस वीडियोज इतने बेहतरीन हैं कि उनकी तारीफ के लिए शब्द कम पड़ जाते हैं। खासकर पुराने रागनी कार्यक्रमों में उनका अंदाज ऐसा है कि कमर की लचक देखकर दिमाग भी लट्टू की तरह घूमने लगे।
कार्यक्रम में चांद सी सूरत वाली सपना चौधरी लाल रंग के दुपट्ट से अपना चेहरा ढक लेती हैं। इसके बाद वह राजू पंजाबी और सुशीला ठक्कर के गाने 'के लेवेगी मुंह दिखावन का' पर ऐसा डांस करती हैं कि पूरा गांव झूमने लगता है।
सपना चौधरी का नजारा देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि उनके बेस्ट डांस वीडियोज में से है।