Sapna Dance: सपना ने देसी ठुमको से हिला डाला स्टेज, देखें सपना का डांस विडियो ?
Sapna Dance: हरयाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आज सपना के डांस का हर कोई दिवाना है , सपना चौधरी की परफॉर्मेंस ऐसी होती है, जिसे आप देखना शुरू करेंगे तो एक बार में दिल नहीं भरेगा।
यूट्यूब पर 'टशन हरियाणवी' चैनल ने यह डांस वीडियो 2019 में ही शेयर किया था। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं इसे खबर लिखे जाने तक 1.38 करोड़ यानी 13.8 मिलयन से अधिक बार देखा जा चुका है। वैसे, इस वीडियो में सपना चौधरी अपने सबसे सुपरहिट गानों में से एक 'मेरा के नापेगा भरतार' पर डांस कर रही हैं।
करीब तीन मिनट के इस वीडियो में एक चमचमाती शाम सजी है।सपना जैसे ही मंच पर पहुंचती हैं, उन्हें देखकर गजब का शोर मचता है। यह सब इतना उत्साहित करने वाला होता है कि दो पल के लिए सपना भी सब भूलकर अपने चाहने वालों को देखने लगती हैं।

