Sapna Dance : सपना ने स्टेज पर लचकाई ऐसी कमर, लोगों के दिलो में मचा दिया धमाल
Jun 28, 2025, 16:25 IST

Sapna Dance : आज के समय में हरयाणवी डांसर सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं है। सपना चौधरी के दीवानों के लिए एक नया वीडियो आ गया है।सपना का यह नया डांस वीडियो यूट्यूब पर जमकर देखा जा रहा है।
खुले आसमान के नीचे सपना चौधरी गुलाबी और क्रीम कलर के सलवार सूट में बला की हसीन लग रही हैं। उनके होंठों की लाली गांव वालों का दिल चुरा रही है।
सपना चौधरी मंच पर जैसे-जैसे अपनी कमर को लचकाती हैं, जनता दीवानी हुई जाती है। यह दीवानगी आगे इस कदर बढ़ जाती है कि कुछ दर्शक स्टेज पर चढ़कर सपना पर पैसों की बारिश करने लगते हैं।
इसमें कोई दोराय नहीं है कि हरियाणवी रागनी की दुनिया में आज भले ही सैकड़ों बेहतरीन कलाकार आ गए हों, लेकिन सपना चौधरी जैसा जादू किसी में नहीं है।