शहीद स्मारक् पर तीसरे दिन भी धरने पर डटे रहे पूर्व सैनिक

58
SHARE

भिवानी :

स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक् के जीर्णोद्धार कार्य में लीपापोती का आरोप लगाकर रोष जता रहे पूर्व सैनिकों का धरना रविवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान पूर्व सैनिकों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा जिला प्रशासन पर शहीदों का अपमान करने का भी आरोप लगाया। रविवार को धरनारत्त पूर्व सैनिकों के समर्थन में हरियाणा प्रदेश के साथ-साथ राजस्थान के पूर्व सैनिक भी पहुंचे। इस दौरान झुंझुनू के पूर्व सैनिकों ने चेतावनी दी कि यदि भिवानी जिला प्रशासन इस मामले में जल्द संज्ञान लेकर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाता है तो यह आंदोलन पूरे देश में सक्रिय होगा।

इस मौके पर इंडियन वेटरन आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष व दिग्गज वीरांगना महासंघ के कोऑर्डिनेटर चरण सिंह मलिक, पूर्व सैनिक गौरव समिति झुंझुनू के अध्यक्ष ब्रह्मानंद रोहिल्ला ने कहा कि शहीद स्मारक् देश के वीर सपूतों एवं त्याग एवं बलिदान की गौरवगाथा बताता है। लेकिन भिवानी में बन रहे शहीद स्मारक् के जीर्णोद्धार कार्य में बरती जा रही लीपापोती शहीदों के त्याग एवं बलिदान का अपमान है, जिसे जिला प्रशासन भी चुपचाप बैठे देख रहा है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे में जिला प्रशासन को चाहिए कि शहीद स्मारक् के जीर्णोद्धार कार्य में लीपापोती रोककर इसे पुन: बनाया जाए।

साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग जल्द ही नहीं मानी गई तो पूर्व सैनिकों का संघर्ष उग्र रूप लेगा, जिसकी जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। इस अवसर पर झुंझुनू से पूर्व सैनिक, एयिर वेटरन एसोसिएशन कुरूक्षेत्र, गौरव समिति चरखी दादरी, इंडियन वेटरन आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष चरण सिंह मलिक, झज्जर के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, वेटरन संगठन हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष पवन सैनी, जनकल्याण सेवा समिति भिवानी के अध्यक्ष अजीत सिंह, नेत्रपाल तंवर, एक्स सर्विस मैन वेलफेयर सोसायटी के प्रधान सुभाष डरोलिया, 9 जाट रेजीमेंट के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, रीति संगम एजुकेशन सोसायटी की प्रदेशाध्यक्ष इंदु परमार, निर्मला परमार, हमारा अपना फाउंडेशन से एसके सिंह, दहेज विरोधी क्षत्रिय संघ कंवरपाल तंवर, कप्तान अजीत सिंह, कैप्टन हरिकिशन शर्मा, कैप्टन श्रीराम, सूबेदार तेजपाल सिंह बवाल वेटरन, वूमैन हैल्पिंग सोसायटी की अध्यक्ष सुशीला देवी सिंह सहित अनेक पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे ubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal