Bigg Boss 18: अहर आप भी बिग बॉस देखने में रुचि रखते है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है। इस वीकेंड के बार पर बिग बॉस 18 में समीकरण काफी बदल सकते हैं। बिग बॉस 18 शो की शुरुआत से करणवीर के साथ पंगा लेने वाले अविनाश टाइम गॉड बनने के बाद उनका साथ देते नजर आ रहे हैं और पिछले दो नॉमिनेशन से वो अपने दोस्त विवियन को नॉमिनेट भी कर रहे हैं।
वीकेंड का वार पर आएंगे इन दो सदस्यों के घरवाले
Bigg Boss 18 में रजत दलाल और विवियन डीसेना को स्ट्रॉन्ग प्लेयर माना जा रहा हैं। indiaforumscom के अनुसार, इस वीकेंड के वार पर सलमान खान के साथ रजत दलाल की मां नजर आ सकती हैं। वहीं, विवियन डीसेना की पत्नी नूरन अली भी वीकेंड के वार पर पहली बार किसी टीवी शो का हिस्सा बन सकती हैं। खबर है कि विवियन डीसेना की पत्नी नूरन भी बिग बॉस 18 के वीकेंड के वार पर आ सकती हैं।
फराह ने लगाई थी क्लास
पिछले वीकेंड के वार पर सलमान खान की जगह फराह खान पहुंचीं थीं। उन्होंने इस दौरान रजत दलाल की जमकर क्लास लगाई थी। उन्होंने रजत दलाल को कहा था कि अगर अब वो घर में किसी के साथ फिजिकल लड़ाई करते नजर आए तो उन्हें घर से निकाल दिया जाएगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि अगर रजत दलाल की मां शो पर आती हैं तो क्या वो अपने बेटे से उनके गुस्से को लेकर बात करेंगी?
दो बार नॉमिनेट कर चुके हैं
जानकारी के अनुसार वहीं, विवियन डीसेना को दो बार उनके दोस्त अविनाश धोखा दे चुके हैं। वो दो बार अपने ही दोस्त को नॉमिनेट कर चुके हैं। ऐसे में अगर विवियन की पत्नी शो पर आती हैं तो क्या वो अपने पति को खेल को लेकर कुछ टिप्स देंगी?