किसानो को 75 प्रतिशत अनुदान पर मिलेंगें सोलर वाटर पम्प- एडीसी

229
SHARE

भिवानी।

आज़ादी के अमृत महोत्सव वर्ष में नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग हरियाणा ने किसानों से 5614 सोलर वाटर पम्प के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे है। ये सौलर वाटर पम्प किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएगें।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी राहुल नरवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग हरियाणा द्वारा 3 एचपी, साढ़े सात एचपी और 10 एचपी तक के सोलर वाटर पम्प 75 प्रतिशत अनुदान पर दिए जाएगें जो किसान तालाब, टपका सिचांई व फव्वारा सिस्टम से सिंचाई करते है, उन सभी किसानों को इस स्कीम का लाभ दिया जाएगा। जो किसान इस स्कीम का अनुदान पहले प्राप्त कर चुके है उनको इस स्कीम का लाभ नही दिया जाएगा। उन्होने बताया कि इससे बिजली और डीजल की बचत होगी। इसके लिए आवेदन सरल पोर्टल www.saralharyana.gov.in
पर 20 दिसंबर को प्रात: 11:00 बजे से आरम्भ हो जाएगें। आवेदक करने से पहले विभाग की वैबसाईट पर जाकर नियम, शर्ते एवं तकनीकी जानकारी पहले से प्राप्त कर ले ताकि बाद मे आपको कोई परेशानी न हो। आवेदन करते समय आवेदक को पम्प साईज व प्रकार का अपने खेती के साईज के अनुसार सही चुनाव करे। आवेदन करने के बाद किसी प्रकार का फेर बदल स्वीकार नही किया जाऐगा। आवेदन करने उपरान्त 25 प्रतिशत अनुदान राशि अपने खाते से एनएफटी या आरटीजीएस के माध्यम से करवानी अनिवार्य है। किसी प्रकार का कैश स्वीकार नही किया जाएगा। इसके बगैर वह स्कीम का पात्र नही होगा या आवेदन अपूर्ण माना जाएगा। अधिक जानकारी के लिए अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय भिवानी के कमरा नंबर 24 से जानकारी प्राप्त कर सकते है

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal