नायब तहसीलदार को धमकाया, BJP नेता पर FIR

357
SHARE

कुरुक्षेत्र।

भाजपा नेता पवन आश्री पर ही FIR दर्ज हो गई। आश्री भाजपा के बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के संयोजक हैं। थानेसर के नायब तहसीलदार अभिमन्यु ढांडा ने पुलिस अधीक्षक को इसकी शिकायत दी थी। जिसमें आश्री पर तहसील कार्यालय में सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए देख लेने की धमकी दी है।

यही नहीं उनकी मेवात बदली और छेड़छाड़ का केस दर्ज कराने की भी धमकी दी। पुलिस ने आरोपी पवन आश्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। यह केस इसलिए भी अहम है क्योंकि हरियाणा में भाजपा की अगुआई वाली ही सरकार चल रही है।

नायब तहसीलदार थानेसर अभिमन्यु ढांडा ने पुलिस अधीक्षक को सौंपी शिकायत में बताया कि 24 नवंबर को लगभग 2 बजे भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक पवन आश्री तहसील कार्यालय थानेसर में आए थे। इस दौरान पवन आश्री 18 नवंबर को उनके द्वारा कराए गए वसीयतनामा मांगने लगे।

नायब तहसीलदार ने आरोप लगाए कि यहां पवन आश्री ने उसे देख लेने की धमकी दी और मेवात में बदली कराने की धमकी दी। यही नहीं, पवन आश्री ने शोर मचाते हुए अपनी बेटी व अन्य साथियों को उसके खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत लिखित में देने की धमकी दी। उसे मजबूरी वश रिकार्ड रूम से उठकर बाहर जाना पड़ा। नायब तहसीलदार अभिमन्यु ने कहा कि पवन आश्री ने सरकारी काम में बाधा पहुंचाते हुए झूठे इल्जाम लगाए हैं। हालांकि, पवन आश्री ने भी नायब तहसीलदार पर महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए थे। थानेसर सिटी थाना पुलिस ने नायब तहसीलदार की शिकायत पर पवन आश्री के खिलाफ सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, धारा 504 और 506 के तहत केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal