भिवानी में पहली डोज का निर्धारित लक्ष्य 100 प्रतिशत हुआ पूरा

126
SHARE

जिला में 85 प्रतिशत को लग चुकी है दूसरी डोज
भिवानी । कोरोना महामारी से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पहली डोज का निर्धारित लक्ष्य 100 प्रतिशत पूरा हो गया है। जिला में 85 प्रतिशत लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। जिला में नागरिकों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी तक कुल 15 लाख 86 हजार 375 लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाईन वर्कर के साथ-साथ 15 से 17 आयु वर्ग, 18 से 44, 45 से 60 और 60 से उपर आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन सभी आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण करने के लिए टीमें गठित की गई हैं। जिला मुख्यालय पर सामान्य अस्पताल में स्थापित वाररूम में भी टीकाकरण किया जा रहा है। विभाग द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर टीकाकरण किया जा रहा है।
उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण की जानकारी के बारे में बताया कि निर्धारित टीकाकरण टारगेट में हेल्थ केयर वर्कर को पहली डोज का 102 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। इसी प्रकार से फं्रट लाईन वर्कर को 113 प्रतिशत, 15 से 17 आयु वर्ग के 58 प्रतिशत को पहली डोज लग चुकी है। 18 से 44 आयु वर्ग में 97 प्रतिशत, 45 से 60 आयु वर्ग में 95 प्रतिशत, 60 से उपर आयु वर्ग में 110 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। इस प्रकार से पहली डोज का निर्धारित टारगेट का कुल मिलाकर 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।
कोरोना संक्रमण से बचाव की वैक्सीन की दूसरी डोज की बात की जाए तो फं्रट लाईन वर्कर को 101 प्रतिशत, 18 से 44 आयु वर्ग में 78 प्रतिशत, 45 से 60 आयु वर्ग में 86 प्रतिशत, 60 से उपर आयु वर्ग में 104 प्रतिशत लक्ष्य पूरा किया जा चुका है। इस प्रकार से दूसरी डोज का निर्धारित टारगेट का कुल मिलाकर 85 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया जा चुका है।
इस प्रकार किया है निर्धारित लक्ष्य हासिल
जिला में कुल टीकाकरण की बात करें तो 16 जनवरी तक 15 लाख 86 हजार 375 लोगों का टीकाकरण कर दिया गया है। इसमें 12 हजार 442 हेल्थ केयर वर्कर का टीकाकरण हो चुका है। इसी प्रकार 9 हजार 949 फ्रंट लाईन वर्कर को वैक्सीन लग चुकी है। 15 से 17 आयु वर्ग के 35 हजार 106 का, 18 से 44 आयु वर्ग में नौ लाख 46 हजार 250 का, 45 से 60 आयु वर्ग में तीन लाख 25 हजार 297 तथा 60 साल से उपर आयु वर्ग के दो लाख 57 हजार 344 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी बरतना सबसे जरूरी: डीसी
इस बारे में उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्य में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। टीकाकरण अभियान पुरजोरों से चल रहा है। यह बड़ी सुखद बात है कि जिला में निर्धारित टारगेट में पहली डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा हो चुका है। उन्होंने जिला के नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर एक-दूसरे के बीच सोशल दूरी बनाकर रखें। हाथों को साबुन से अच्छी तरह से साफ करें या सेनेटाईज करें। इसके साथ-साथ का प्रयोग सबसे जरूरी है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सावधानी बरतना सबसे जरूरी है।

 

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे

Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal